फाइनेंस कर्मियों ने किया सिटी बस चालक व खलासी का अपहरण
- किया मारपीट
- सिटी बस छीनकर बाड़े में खड़ा करने का आरोप
जोधपुर,फाइनेंस कर्मियों ने किया सिटी बस चालक व खलासी का अपहरण। एक सिटी बस चालक ने फाइनेंस कंपनी के मालिक और उनके सीजरों के खिलाफ रास्ता रोककर अपहरण करने और मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। उसकी सिटी बस को सीजर बाड़े में खड़ा कर दिया गया। इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दी गई है।
यह भी पढ़ें – अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में शिक्षक नगर माता का थान निवासी सिटी बस चालक पुरखाराम पुत्र पीरा राम जाट ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च की शाम के समय वह सिटी बस लेकर गंगाणा रोड पर जा रहा था। तब फाइनेंसर सुनिल ओसवाल और उसके कंपनी के सीजर युवकों ने उसकी सिटी बस को रोककर सिटी बस में सवार होकर ड्राइवर खलासी के साथ मारपीट की। मोबाइल और रुपए छीनकर पाल रोड स्थित सूनसान बाड़े में ले जाकर सिटी बस को बाड़े में खड़ा कर दिया। बाद में चालक और खलासी को छोड़ा गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews