last-date-for-weaver-award-application-15-june

बुनकर पुरस्कार आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जून

बुनकर पुरस्कार आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जून

जोधपुर,राज्य सरकार द्वारा राज्य के कुशल बुनकरों को पुरस्कार आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जून निर्धारित की है। सहकारी समितियों को उनके द्वारा उत्पादित उत्कृष्ट उत्पादों एवं गतिविधियों को पहचान व समान दिलाने के लिये जिला स्तर एवं राज्यस्तर पर पुरस्कार दिये जाने की योजना संचालित की जा रही है। इस क्रम में जिले के बुनकरों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।

ये भी पढ़ें- 62 किलो डोडा पोस्त व डेढ़ किलो अफीम का दूध बरामद,दो गिरफ्तार

संयुक्त निदेशक उद्योग एसएल पालीवाल ने बताया कि बुनकर पहचान पत्र धारक अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में 15 जून तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जोधपुर एवं फलौदी कार्यालय में समय पर जमा करवा सकते हैं।
योजना के तहत जिला स्तर पर चयनित बुनकरों को प्रथम पुरस्कार के 5100,द्वितीय पुरस्कार 3100 और तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए तथा सांत्वना पुरस्कार 2 बुनकारों को 1100 रुपए नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान दिए जाएंगे।

राज्य स्तर पर चयनित बुनकरों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21000, द्वितीय पुरस्कार 11000 और तृतीय पुरस्कार 7100 रुपए तथा सांत्वना पुरस्कार 2 बुनकारों को 3100 रुपए नकद एवं प्रमाण पत्र दिए किए जाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts