jodhpur-district-lottery-took-out-in-senior-citizen-pilgrimage-scheme

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में जोधपुर जिले की लॉटरी निकाली

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में जोधपुर जिले की लॉटरी निकाली

योजना में 1076 यात्रियों का चयन

जोधपुर,राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित तीर्थ यात्रा योजना के लिए बुधवार को जोधपुर जिले की लॉटरी जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई। इस कमेटी द्वारा सर्वप्रथम ऑनलाइन पोर्टल पर तीन डेमो निकाले गए, इसके बाद मुख्य चयन सूची निकाली गई।

सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जतिन कुमार गांधी ने बताया कि मुख्य सूची में हवाई यात्रा के लिए 108 नागरिकों का एवं रेल यात्रा के लिए 968 यात्रियों सहित कुल 1076 यात्रियों का चयन लॉटरी द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि हवाई एवं रेल यात्रा के लिए प्रतीक्षा सूची एवं अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची भी निकाली गई। सभी चयनित एवं प्रतिक्षा सूची के यात्रियों को देवस्थान विभाग द्वारा मैसेज द्वारा भी सूचित किया जाएगा तथा यात्री अपने चयन की जानकारी edevasthan.rajasthan.gov.in पोर्टल पर अपना आवेदन क्रमांक डालकर प्राप्त कर सकते हैं या सहायक आयुक्त कार्यालय देवस्थान विभाग जोधपुर में चस्पा की गई सूची से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि लॉटरी की प्रक्रिया में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अभिषेक सुराना, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील के पवार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर- प्रथम) रामचंद्र गरवा, उपखंड अधिकारी जोधपुर (दक्षिण) अपूर्वा परवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts