डर्बी श्रमिक कॉलोनी के अतिवृष्टि प्रभावितों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर
पास के स्कूल में किया शिफ्ट
जोधपुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार डर्बी श्रमिक कॉलोनी बासनी क्षेत्र में भारी वर्षा से हुए जलभराव को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा नगर निगम की टीम के सहयोग से वहां के लोगों को निकाल कर निकटतम सुरक्षित स्थल स्कूल में पहुंचाया जा रहा है।
उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल ने बताया कि अब तक लगभग 200 लोगों को वहां से विस्थापित कर सुरक्षित जगह पहुंचाया जा चुका है जबकि शेष बचे लोगों को समझाइश कर निकटतम सुरक्षित स्कूल में ले जाने की कार्यवाही जारी है।
उल्लेखनीय है कि गत 2 दिनों से जोधपुर जिले में हो रही भारी वर्षा के मद्देनज़र प्रशासन व पुलिस द्वारा बचाव एवं राहत कार्य किए जा रहे हैं।
डर्बी कॉलोनी बासनी के लोगों के सुरक्षित स्थान पर विस्थापन प्रक्रिया के दौरान नगर निगम आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित,पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव, उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल,नगर निगम उपायुक्त चंपालाल, वार्ड पार्षद सुरेश मेघवाल, एसीपी पश्चिम,थानाधिकारी मौके पर थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews