so-far-the-record-of-highest-rainfall-in-the-name-of-jodhpur-tehsil-area

अब तक सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड जोधपुर तहसील क्षेत्र के नाम

जोधपुर में बारिश का दौर जारी

जोधपुर,जिले में बारिश का दौर जारी है। जिले के सभी क्षेत्रों में न्यूनाधिक वर्षा का दौर बना हुआ है। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष (ईओसी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से लेकर बुधवार सुबह तक जिले में औसत 239.33 मिमी बारिश हो चुकी है। जिले में तहसीलवार वर्षा की जानकारी के अनुसार अब तक सर्वाधिक 373.5 मिमी बारिश जोधपुर तहसील क्षेत्र में तथा सबसे कम 146 मिमी बारिश तिवरी तहसील क्षेत्र में रिकार्ड की गई।

जोधपुर जिले में तहसीलवार बारिश के आंकड़ों के अनुसार एक जून से अब तक लूणी तहसील में 138 मिमी, बिलाड़ा में 361 मिमी, भोपालगढ़ में 233 मिमी, फलौदी में 183 मिमी, शेरगढ में 131 मिमी, ओसिया में 310, बालेसर में 273 मिमी, बाप में 342.5 मिमी, बावड़ी में 217 मिमी, लोहावट में 185.5 मिमी, पीपाड़शहर में 208 मिमी, बापिणी में 159 मिमी, देचू में 182 मिमी, सेखाला में 345 मिमी, आऊ में 294 और सेतरावा तहसील क्षेत्र में 226.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बुधवार प्रातः 8 बजे तक कुल 59.75 मिमी वर्षा दर्ज की गई। एक जून 2022 से 26 जुलाई तक जिले में कुल औसत 179.58 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। जबकि एक जनवरी 2022 से 31 मई 2022 तक जिले में 16.38 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। गत वर्ष 2021 में कुल वर्षा का औसत प्रतिशत 323.84 मिमी औसत बारिश हुई थी।

जोधपुर जिले में गत 10 वर्षों में औसत वर्षा का आंकड़ा 380.76 था जबकि विगत 5 वर्ष में 296.59 मिमी औसत वर्षा हुई। जिले में 1 जनवरी 2021 से लेकर 27 जुलाई 2022 प्रातः 8 बजे तक तक जिले में 253.89 मिमी बारिश हो चुकी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews