अवैध निर्माणों के विरुद्ध जेडीए की कार्रवाई
जोधपुर,आयुक्त के निर्देशानुसार जेडीए अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने नियमित रूप से अवैध व अनाधिकृत अतिक्रमणों पर कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को ग्राम पूनियां की प्याऊ, डिगाड़ी,आंगणवा एवं पाल में विभिन्न अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई। प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत ने बताया कि तहसीलदार जोन 6 भार्गवी सान्दु के निर्देशन में ग्राम आंगणवा के खसरा संख्या 98 व 99 के मौका निरीक्षण के दौरान लगभग 25 गुणा 50 फुट में अवैध रूप से मकान का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें-नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित व रीशड्यूल रहेगा
तहसीलदार के निर्देशानुसार हाल ही में किए जा रहे नये अवैध निर्माण को हटाकर निर्माण में काम आने वाले औजारों को जब्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम भैरजी नगर शिकारगढ़ डिगाड़ी तथा ग्राम पुनियां की प्याऊ के खसरा संख्या 219 व 235 में अनाधिकृत निर्माण कार्य हेतु अप्राथियों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना जेडीए की अनुमति एवं जारी निर्माण स्वीकृति के विपरीत किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करें।
इसे भी पढ़ें- लोकानुरंजन मेले के लिए दुल्हन की तरह सजा सम्राट अशोक उद्यान
इसी प्रकार प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण अमर सिंह रतनू के निर्देशन में दस्ते द्वारा ग्राम पाल के खसरा संख्या 235 व 250/1 बालाजी नगर द्वितीय का मौका निरीक्षण के दौरान स्कूल हेतु आरक्षित भूमि पर लगभग 150 ×100 फीट में अवैध नीव की खुदाई का कार्य किया जा रहा था। इस निर्माण कार्य बंद करवाकर रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही हेतु सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई है। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता जोन 3 महेश आदेश्वर मौजूद थे।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews