जोधपुर, डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा निजीकरण व ठेका प्रथा के विरोध में शुक्रवार को न्यू पावर हाउस स्थित जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक कार्यालय के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक जगदीश दाधीच ने बताया कि जिले के समस्त संगठनों ने संयुक्त संघर्ष समिति के माध्यम से राजस्थान सरकार एवं विद्युत प्रशासन द्वारा स्थायी प्रकृति के कार्यों को ठेके पर देकर निजीकरण किए जाने के विरोध में धरना देकर रोष व्यक्त प्रकट किया। उन्होंने बताया कि निजीकरण, ठेका प्रथा, एमबीसी पर तुरंत रोक लगाने 33/11 केवी जीएसएस के समस्त प्रकार के ठेके निरस्त करने, एफआरटी के तहत शिकायत निवारण व 11 केवी लाइन का ठेका कार्य निरस्त करने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन की अगली कड़ी में 12 जनवरी को जोधपुर डिस्कॉम के सभी जिलों एवं सब डिविजन में तालाबंदी के तहत धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।