बस बॉडी निर्माण मानकों की गहन जाँच प्रारंभ

  • जैसलमेर दुर्घटना के बाद परिवहन विभाग की त्वरित कार्यवाही
  • अब तक 66 बस जब्त
  • उच्चस्तरीय पाँच सदस्यीय समिति गठित
  • स्वतंत्र संस्था CIRT पुणे को भी सौंपी गई जांच
  • राज्य सरकार ने विशेषज्ञ एजेंसी से मांगा तकनीकी मूल्यांकन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बस बॉडी निर्माण मानकों की गहन जाँच प्रारंभ। अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के ओपी बुनकर ने बताया कि जैसलमेर बस दुखांतिका के बाद विभाग द्वारा तत्परता एवं संवेदन शीलता के साथ विस्तृत जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी,जोधपुर की टीम द्वारा जैनम कोच क्राफ्टर,जोधपुर परिसर में निर्मित बसों की जाँच की जा रही है। अब तक 66 बसों को जब्त किया जा चुका है तथा यहस्वतंत्र संस्था CIRT पुणे को भी सौंपी गई जांच: – परीक्षण किया जा रहा है कि कहीं बस बॉडी निर्माण के दौरान निर्धारित बॉडी कोड मानकों का उल्लंघन तो नहीं किया गया।

उच्चस्तरीय पाँच सदस्यीय समिति गठित
राज्य सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग,मुख्यालय द्वारा अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय समिति गठित की गई है।इसमें विभाग के दो अधिकारी एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के दो अभियंता शामिल हैं। गठित कमेटी में ओमप्रकाश बुनकर(अपर परिवहन आयुक्त, प्रशा.एवं संयुक्त शासन सचिव), धर्मेन्द्र कुमार(प्रादेशिक परिवहन अधिकारी-द्वितीय),रवि सोनी (कार्यकारी निदेशक,यांत्रिकी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम),हनुमान सिंह(संयुक्त महाप्रबन्धक,सेन्ट्रल वर्कशॉप, जोधपुर),नवनीत बाटड़(मोटर वाहन निरीक्षक,मुख्यालय) शामिल हैं।

जैसलमेर घटना से संबंधित तकनीकी पहलुओं की करेगी जांच:- उन्होंने बताया कि यह समिति जैसलमेर बस दुर्घटना से संबंधित परिवहन विभागीय एवं तकनीकी पहलुओं की गहन जांच करेगी। समिति बुधवार रात को जोधपुर पहुँच चुकी है और गुरुवार को ही जैसलमेर का दौरा करेगी।

मृतकों के आश्रितों को दस-दस लाख,तीन से ज्यादा मौतों वाले परिवार को 25-25 की सहायता

स्वतंत्र संस्था CIRT पुणे को भी सौंपी गई जांच
राज्य सरकार द्वारा एक स्वतंत्र संस्था सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (CIRT),पुणे को भी इस घटना की तकनीकी जांच के लिए आमंत्रित किया गया है।

राज्य सरकार ने विशेषज्ञ एजेंसी से मांगा तकनीकी मूल्यांकन 
CIRT की टीम संभवतः आगामी शनिवार एवं रविवार को जैसलमेर का दौरा करेगी तथा अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगी।

प्रदेशव्यापी विशेष निरीक्षण अभियान जारीअब तक 53 बसें जब्त
प्रदेश में चल रहे विशेष निरीक्षण अभियान के दौरान बस बॉडी कोड उल्लंघन के मामलों में अब तक 53 बसें जब्त की जा चुकी हैं।

परिवहन संघों से सहयोग का अनुरोध
परिवहन विभाग द्वारा सभी बस परिवहन संघों से आह्वान किया गया है कि वे इस अभियान में पूर्ण सहयोग करें तथा बसों में बस बॉडी में सुरक्षा मानकों के अनुरूप आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के बाद ही उनका संचालन करें।

Related posts:

साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस का संचालन आंशिक रद्द

November 16, 2025

जोधपुर-हिसार ट्रेन आज से 16 ट्रिप आंशिक रद्द

November 16, 2025

रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफार्म टिकट प्रवेश पर सख्ती

November 16, 2025

प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कार्यकर्ताओं दिए अभियान की सफलता के टिप्स

November 16, 2025

देशभर के 100 पैथोलॉजिस्ट ने कीरूटिन चैलेंजेज व एडवांसमेंट पर चर्चा

November 16, 2025

निज़ाम जैसे अदीब आज उर्दू में नहीं हैं-प्रो.शाफ़े क़िदवई

November 16, 2025

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका 9 की मौत 32 लोग घायल

November 16, 2025

ईर्ष्या में जल्लाद बन बैठी मौसियां अंधविश्वास के चलते 18 दिन के नवजात की निर्मम हत्या

November 16, 2025

चोरी की एंबुलेंस में डोडा-पोस्त की तस्करी दो तस्कर गिरफ्तार

November 16, 2025