अवैध गांजे की खेती पकड़ी, 25 पौधे बरामद
जोधपुर, कमिश्ररेट की सूरसागर पुलिस ने अवैध गांजे की खेती का पता लगाकर पौधों को जब्त किया। आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उसे नामजद किया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि इंद्रोका रोड पर मणाई गांव में एक शख्स रतनलाल पुत्र चन्दनलाल खेत मेें अवैध रूप से गांजे की खेती करता है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर मणाई में उसके खेत पर रेड दी गई। पुलिस ने वहां से गांजे की खेती के 25 पौधों का जब्त किया। आरोपी हाथ नहीं लगा। उसे नामजद कर एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews