शादी में जाने के लिए ट्रक खड़ा किया, चोर ले गया
24 घंटे में ट्रक सहित आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर, शहर के निकट बनाड़ स्थित एक गैराज के अंदर से ट्रक चोरी हो गया। ट्रक शादी समारोह में ले जाने के लिए खड़ा किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 24 घंटे में ट्रक चुराकर ले जाने वाले को पकड़ा और गाड़ी को बरामद कर लिया।
बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि भोपालगढ़ के बुडकिया निवासी परसराम पुत्र बीरमाराम जाट की तरफ से मामला दर्ज किया गया। उसका ट्रक 19 अप्रैल की रात को चोरी हो गया। इस पर पुलिस टीम का गठन कर ट्रक का पता लगा कर आरोपी गिदावतों का बेरा पीपाड़ शहर निवासी महेंद्रराम पुत्र गुदडऱाम माली को गिरफ्तार किया गया। उससे चोरी का ट्रक भी जब्त कर लिया गया।
परिवादी के अनुसार ट्रक को शादी समारोह में भेजने था और उसे लाकर गैराज में खड़ा किया गया था। जो रात को चोरी हो गया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews