आईएफडब्लूजे ने एडीएम सिटी को सौंपा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन
जोधपुर,पत्रकारों पर हो रहे हमलों व पुलिस कार्यवाही के खिलाफ इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की राजस्थान इकाई की जोधपुर शाखा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिलाकलक्टर मदनलाल नेहरा को सौंपा।
आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ व डॉ मोइनुल हक़ के निर्देश पर सोमवार को जोधपुर जिला अध्यक्ष डॉ केआर गोदारा, महासचिव सुभाष सिंह चौहान की ओर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अनुपस्थिति में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को कानून का सहारा लेकर दबाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।
जिस तरह से जी मीडिया के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी के प्रयास हुए उससे समस्त पत्रकार जगत में रोष है। देश में संविधान का राज है और उसके तत्व किसी भी गलती के लिए गिरफ्तारी से पहले एक कानूनी प्रक्रिया है जिसका पालन किया जाना बेहद जरुरी है लेकिन पत्रकार रोहित रंजन की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पहुंची पुलिस किसी एक विचारधारा को संरक्षण देने की नीयत से बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए उन्हें गिरफ्तार कर ले जाना चाहती थी।
इससे पहले भी राष्ट्रीय न्यूज चैनल के एंकर अमिश देवगन और अमन चौपड़ा के खिलाफ भी इसी तरह की कार्यवाही की गई थी। यह सीधे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले की कोशिश है। इसमें दखल दे कर स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को संरक्षण दें। ज्ञापन देने के दौरान इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण मोतीवाल, दिलावर खान,सुमन विश्वास,जमील अंसारी, पवन जोशी,चेतन चौहान उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews