हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

  • दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
  • पास ही था पेट्रोल पंप

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग।तनावड़ा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इसे भी पढ़ें – भैरूजी मंदिर से गोशाला की दान पेटी से नकदी पार

जानकारी के अनुसार तनावड़ा क्षेत्र की श्रीनाथ हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। जहां आग लगी उसे कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप भी था। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी जलज घसिया,सहायक अग्निशमन अधिकारी हेमराज शर्मा के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

आग बुझाने के लिए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से एक,बासनी से तीन, शास्त्री नगर से दो और नागोरी गेट से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि दमकल कर्मियों की सजगता से समय पर आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा पेट्रोल पंप होने की वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता था।