पेटदर्द के बाद होमगार्ड की मौत, अस्पताल में परिजन का हंगामा

जोधपुर, शहर के माता का थान क्षेत्र में एक होम गार्ड के पेट में दर्द की शिकायत पर गलत इलाज से जान चली गई। परिजनों ने हालत बिगड़ते ही थाने में शिकायत दर्ज की थी। इस पर पुलिस ने जांच कमेटी बिठाकर मामला दर्ज करने की बात कही। जांच कमेठी गठित होती उससे पहले ही होम गार्ड की मौत हो गई।

महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में होम गार्ड के शव को रखवाया गया। वहां परिजन एकत्र होकर विरोध किया। लखारा समाज के लोग व परिजनों ने जांच की मांग करते हुए शव लेने से इंकार किया। लखारा समाज के नेता अनिल लखारा ने बताया कि जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक शव नहीं उठाएंगे। मौके पर थानाधिकारी निशा भटनागर पहुंची और जांच का आश्वासन दिया।

मृतक के पिता सम्पत राज ने बताया कि उसके 32 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र को 23 तारीख को पेट दर्द की शिकायत पर मदेरणा कॉलोनी स्थित एक क्लीनिक पर गया। काफी देर होने पर वापस नहीं लौटा तो उसकी मां क्लीनिक पहुंची। वहां जितेन्द्र बेहोश था। क्लीनिक के डॉ एएम अंसारी को पूछने पर पहले वह घबरा गए फिर बताया कि इंजेक्शन रिएक्शन कर गया है। वह अपनी ही गाड़ी में जितेन्द्र व उसकी मां को लेकर एमजीएच पहुंचे व वहां सीसीयू वार्ड में उसे भर्ती करवाया गया। उसके बाद से उसकी लगातार तबियत बिगड़ती रही।

मौत पर बिफरे परिजन, हंगामे पर पुलिस की समझाइश

रविवार को मौत के बाद एमजीएच मोर्चरी में परिवार व समाज के लोग एकत्र हुए और पूर्ण रुप से जांच की मांग की। मौके पर माता का थान थाना अधिकारी निशा भटनागर पहुंची। उन्होंने जांच का आश्वासन दिया। पुलिस की तरफ से क्लिनिक संचालक के खिलाफ जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews