राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंचे
जोधपुर,राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंचे।
राज्यपाल कलराज मिश्र आज अपरान्ह बाद जोधपुर पहुंचे। यहां जोधपुर पहुंचने पर अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़, डीसीपी (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन ने राज्यपाल की एयरपोर्ट पर की अगवानी की। उन्हें एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
यह भी पढ़ें – आरोपी मकान मालिक कई सालों से कर रहा था अवैध कारोबार
राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार 5 अक्टूबर को जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कलराज मिश्र प्रातः 10.40 बजे रावण का चबुतरा पहुंचेंगे तथा प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। वे प्रधानमंत्री के रावण का चबुतरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1.40 बजे वे आर्मी स्टेशन गेस्ट हाउस पहुंचेंगे तथा दोपहर 3.55 बजे वे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews