तीन घरों से हजारों का सामान चोरी

त्योहारी सीजन में घरबार सूना छोड़ गए

जोधपुर(डीडीन्यूज),तीन घरों से हजारों का सामान चोरी। शहर में इन दिनों चल रहे त्योहारी सीजन के बीच कुछ लोग छुट्टियां बिताने परिवार सहित अपने अपने गांव गए हैं। तीन सूने पड़े मकानों में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से हजारों का सामान चोरी कर लिया। संबंधित थानों में रिपोर्ट दी गई है।

इसे भी पढ़ें – वाहन चोर सक्रिय दस स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि सुंदर बालाजी कॉलोनी गली नम्बर 6 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी नबी बक्श पुत्र इदा खान ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 30-31 मार्च के बीच में वह ईद पर गांव गया था। अज्ञात नकबजनों ने घर के ताले तोडक़र घर में रखी 2 एचपी गैस की टंकियां,चांदी की पायल 14 तोला, 30 हजार रुपए,24 इंच की एलइडी व चांदी के कड़े चुराकर ले गए।

इसी तरह मूलत: सूरज बेरा महादेव मंदिर के सामने सूरसागर हाल अरणा विहार योजना बड़ली निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र सीताराम माली ने राजीव गांधी नगर पुलिस को बताया कि 12 मार्च से 22 मार्च के बीच में वह होली पर अपने माताजी के घर सूरसागर गया था। उसका घर सूना था।

इस बीच चोर उसके घर से बिस्तर, चारपाई,पानी का कैम्पर, दरवाजे,तगारी-पावड़ी और निर्माण सामग्री को चुराकर ले गए। विवेक विहार थाने में सेक्टर डी-541 निवासी रमेश गोयल पुत्र प्रभुदयाल के मकान से 16-19 मार्च के बीच में चोरों ने सैनेट्री का सामान चोरी कर लिया।