वाहन चोर सक्रिय दस स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी
- नौ बाइक्स और एक मोपेड ले उड़े
- हाथ नहीं लगे वाहन चोर
जोधपुर(डीडीन्यूज),वाहन चोर सक्रिय दस स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी। शहर में वाहन चोरी की घटनाएं नहीं थम रही है। गत 24 घंटों में कमिश्ररेट में दस स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण पुलिस में दर्ज हुए हैं। मगर वाहन चोर हाथ नहीं लगे। शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, मगर पुलिस इक्का दुक्का वाहन जब्त कर इतिश्री कर लेती है।
इसे भी पढ़ें – बासनी सीआई बताकर सैल्समैन को धमका कर 17 हजार लूटे
यहां से हुए वाहन चोरी
रातानाडा थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: श्रीगंगानगर हाल सुभाष चौक रातानाडा निवासी कालूराम पुत्र रूपाराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर खड़ी की बाइक को 31 मार्च को चोरी हो गई। इसी तरह सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में एमआर गौरव भाटी पुत्र श्यामलाल भाटी ने पुलिस को बताया कि एमजीएच के सामने मेडिकल मार्केट में खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी सिद्धार्थ कंडारा पुत्र श्याम लाल कंडारा की बाइक लुसिड फैक्ट्री के पास से चोरी हो गई। नागौरी गेट पुलिस के अनुसार किला रोड निवासी आकाश पुत्र राजेन्द्र की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई।
उदयमंदिर थाने मेंं दी रिपोर्ट में जनता कॉलोनी कुड़ी भगतासनी निवासी भूपेन्द्र परिहार पुत्र भगवान दास ने पुलिस को बताया कि वह मिनर्वा सेंटर आया था,जहां बाहर से उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में मानसरोवर पाल क्षेत्र में रहने वाले पप्पाराम पुत्र अणदाराम देवासी ने पुलिस को बताया कि वह डीपीएस चौराहा पर आया था। जहां से अज्ञात शख्स उसकी बाइक को चुरा ले गया।
इधर मथानिया पुलिस ने बताया कि नया जाटावास निवासी जालाराम पुत्र चम्पालाल मेघवाल की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई। जबकि केरू निवासी अर्जुन शर्मा पुत्र बद्रीनारायण शर्मा ने झंवर पुलिस को बताया कि 29 मार्च को वह लोरड़ी देजगरा गया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि फिल्म सिटी गंगाणा क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद जाकिर पुत्र छोटू खान की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई। बाइक 29 मार्च को चोरी हुई।
बासनी थाने में दी रिपोर्ट में डीडीपी नगर मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रमोद पुत्र पुसाराम सुथार ने पुलिस को बताया कि 31 मार्च को उसकी पुत्री स्कूटी लेकर एम्स अस्पताल आयी थी। एम्स के बाहर से उसकी स्कूटी चोरी हो गई।