बाथरूम के गीजर में गैस रिसाव से युवती अचेत,अस्पताल में मौत
जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित हरिजन बस्ती में रहने वाली एक युवती बाथरूम में गीजर की गैस से बेहोश हो गई। परिजन को पता लगने पर उसे एमजीएच में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। घटना में रातानाडा पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- बाड़मेर से लाई प्रसुता की अस्पताल में तबीयत बिगड़ी,मौत
रातानाडा पुलिस ने बताया कि हरिजन बस्ती रातानाडा निवासी रवि चौहान पुत्र राजू चौहान ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी बहन चन्द्रिका चौहान (24) बाथरूम में गीजर की गैस से बेहोश हो गई थी। काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आने पर दरवाजा तोडक़र प्रवेश कर पता लगाया तो वह अचेतावस्था में मिली। इस पर उसे तत्काल एमजीएच लाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews