the-health-of-the-pregnant-woman-brought-from-barmer-deteriorated-in-the-hospital-she-died

बाड़मेर से लाई प्रसुता की अस्पताल में तबीयत बिगड़ी,मौत

जोधपुर,शहर के उम्मेद राजकीय चिकित्सालय में बाड़मेर से लाई गई एक प्रसुता को भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बुधवार को अचानक से तबीयत बिगड़ गई। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के लिए एमजीएच भेजा। मर्ग की कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। इस बारे में उसके रिश्तेदार की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

ये भी पढ़ें- कर्बला से लापता तीन बच्चे नागौरी गेट पहुंचे,पुलिस ने परिजनों को सौंपा

खांडा फलसा पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले के समदड़ी थानान्तर्गत रातड़ी निवासी डूंगर सिंह पुत्र भटे सिंह राजपुरोहित ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 9 जनवरी की शाम के समय उसकी रिश्तेदार पिंकी पुत्री जोगसिंह प्रसव के लिए उम्मेद अस्पताल लाया गया था। जहां अचानक से तबीयत बिगड़ गई। जिसकी बाद में अस्पताल में ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मौत पर कोई शक जाहिर नहीं किया गया है। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews