three-nakbajan-arrested-for-theft-of-lakhs-in-the-house-on-diwali

दिवाली पर मकान में लाखों की चोरी के तीन नकबजन गिरफ्तार

दिवाली पर मकान में लाखों की चोरी के तीन नकबजन गिरफ्तार

पहले भी दर्ज हो रखे है नकबजनी में प्रकरण

जोधपुर,श्हर की माता का थान पुलिस ने 26 अक्टूबर दिवाली के दिन एक मकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी के प्रकरण का आज खुलासा करते हुए तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ किए जाने के साथ माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि मूलत: घंटियाली चाखू हाल मदेरणा कॉलोनी में किराए पर रहने वाले भैराराम पुत्र कानाराम जाट ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 23 अक्टूबर को दिवाली के चलते परिवार सहित गांव गए थे। वापिस लौटे तो मकान में चोरी का पता लगा। अज्ञात चोर घर से जेवरात और नगदी आदि चोरी कर ले गए। थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि चोरी के प्रकरण के खुलासे के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया।

ये भी पढ़ें- चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर की,केस दर्ज

इस पर पुलिस ने तीन नकबजनों जाटावास मदेरणा कॉलोनी निवासी समीर पुत्र समसुदीन,मदेरणा कॉलोनी के ही असरफ पुत्र कालू घोसी एवं कागाकांगड़ी नागौरी गेट निवासी सायल उर्फ बाला पुत्र मोम्मद रशीद को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पहले भी नागौरी गेट एवं माता का थान पुलिस थाने में नकबजनी के प्रकरण दर्ज हो रखे है।

दिन में रैकी के बाद देते वारदात को अंजाम

आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि यह लोग दिन में सूने मकानों की रैकी करते फिर बाद में रात को वारदात को अंजाम देते थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts