विश्व वृद्धजन दिवस पर निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित
- सोल फाउंडेशन महावीर इंटरनेशनल व केयरगिवर्स आशा सोसाइटी का आयोजन
- शिविर में 223 का हुआ स्वास्थ्य जांच
- डॉ अरविंद माथुर ने वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान
जोधपुर,विश्व वृद्धजन दिवस के पर सोल फाउंडेशन महावीर इंटरनेशनल तथा केयरगिवर्स आशा सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।सोल फाउंडेशन की चेयर पर्सन डॉ संगीता लोढा ने बताया की विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर डॉक्टर सिद्धार्थ राज लोढा के नेतृत्व में मल्टीस्पेशलिटी कैंप का आयोजन किंग्स हॉस्पिटल प्रांगण में द रविवार सुबह 9 से 2 बजे तक किया गया। इस शिविर में 223 मरीज़ों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
किंग्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सिद्धार्थ राज लोढा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानस्वरूपनन्द ने दीप प्रजवल्लित कर किया।
ये भी पढ़ें- यातायात महिला हैडकांस्टेबल को क्रेन चालक ने 20 फीट तक घसीटा
महावीर इंटरनेशनल के चेयर पर्सन डॉ जगदीश गांधी ने बताया कि शिविर में फिजिशियन डॉ सिद्धार्थ राज लोढ़ा,डॉ डीके बाड़मेरा,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता लोढ़ा,सर्जन डॉ कपूर चौधरी, डॉ सीके लोहरा,डॉ जीसी गांधी,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूरज ग्रोवर, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ राघव शर्मा के साथ में व्यास डेंटल कॉलेज की टीम तथा गुलाम अली कामदार आई हॉस्पिटल की टीम एवं डायटिशियन पल्लवी व्यास ने बहुमूल्य सेवाएं दी। डॉ शुभ्रा लोढा ने बताया डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अरविंद माथुर ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जिसमे गढ़वाल राइफल से सेवानिवृत्त 103 वर्षीय सैनिक सीपी जोशी,ब्रिगेडियर एनएम सिंघवी,बास्केटबाल खिलाड़ी ओमप्रकाश शर्मा,लाचू कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रतन लाल माथुर,पारस ब्लड बैंक के सुखराज मेहता,वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार भंडारी,अजीतमल जैन,नेम राज मेहता,भोज राज श्रीमाली प्रमुख थे।
ये भी पढ़ें- यातायात महिला हैडकांस्टेबल को क्रेन चालक ने 20 फीट तक घसीटा
केयरगिवर्स आशा सोसाइटी की तरफ से वृद्धजनों की घर पर देखभाल करने वालों का सम्मान किया गया।
डॉ अरविंद माथुर ने बताया कि वृद्ध जनों की देखभाल करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान का यह कार्यक्रम पहली बार हुआ है। वृद्ध जनों की देखभाल के बारे में जानकारी वीडियो के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम को सफल में बनाने में मानसिंह सांखला राजेश लखारा,प्रकाश श्रीमाली, मुकेश,सुरेंद्र, भूपेंद्र,श्रवण,जितेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा। शिविर में ईसीजी ब्लड शुगर,बीएमडी,हिमोग्लोबिन न्यूरोपैथी की जांच निःशुल्क की गई। सभी मरीजों को दवाइयां भी निःशुल्क दी गई। संचालन कविंद्र माथुर ने किया।
अंत में सोल फाउंडेशन की चेयर पर्सन डॉ संगीता लोढ़ा ने सभी चिकित्सकों तथा सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews