चार दिवसीय चतुःश्लोकि श्रीमद भगवतगीता ज्ञान सत्र 10 से 13 दिसम्बर को

टाउनहॉल में सांय 6:30से 8:30 बजे तक होगा आयोजन

जोधपुर,अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन जोधपुर श्रीश्री राधा गोविंदजी मंदिर द्वारा गीता जयंती; मोक्षदा एकादशी के शुभ अवसर पर 4 दिवसीय चतुःश्लोकि श्रीमद भगवद्गीता ज्ञान सत्र का आयोजन 10 से 13 दिसंबर को सायं 6:30 से 8:30 बजे टाउन हॉल में किया जाएगा। जिसे इस्कॉन के उत्तर पूर्व क्षेत्र प्रभारी देवकीनंदन प्रभु भक्तों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे।

इस्कॉन जोधपुर के अध्यक्ष सुंदरलाल ने बताया कि देवकीनंदन प्रभुपाद के अग्रणी शिष्यों में से हैं। पिछले 45 वर्षों से इस्कॉन संस्था के माध्यम से सनातन धर्म की शिक्षा का प्रचार पूरे विश्व भर में कर रहे हैं। इस्कॉन जोधपुर के अध्यक्ष सुंदरलाल ने बताया की कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, महापौर;दक्षिण विनिता सेठ, देवकीनंदन;इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी राजस्थान एवं इस्कॉन के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा टाउन हॉल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोक्षदा एकादशी के दिन ही भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश महाभारत के युद्ध स्थल में दिया था।

इसी उपलक्ष में इस्कॉन द्वारा सम्पूर्ण विश्व में श्रीमद भगवद्गीता का वितरण होता है एवं अनेक इस्कॉन केंद्र एवं मंदिरों में भगवद्गीता के प्रचार हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि गीता जयंती; मोक्षदा एकादशी14 दिसंबर के दिन तनावड़ा फांटा स्थित इस्कॉन में श्रीश्री राधा गोविंद के प्राणप्रतिष्ठा की चतुर्थ वर्षगांठ, ब्रह्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा। जिसमे विग्रहों का भव्य श्रृंगार किया जाएगा एवं फूलों द्वारा मंदिर को सजाया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 4:30 बजे मंगल आरती से आरम्भ हो जाएगा। प्रातः 7:30 बजे दर्शन आरती, 8 बजे श्रीमद भागवतम कक्षा होगी। 10:30 बजे भगवान का महाअभिषेक दूध एवं अनेक फलों के रास द्वारा किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे भगवान राधा गोविंदजी की भव्य महाआरती एवं 56 भोग दर्शन होएं। कार्यक्रम के सायं कालीन सत्र में सम्पूर्ण गीता परायण हो

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews