लोहे के पाइप और डंडों से जानलेवा हमला करने वाले चार गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),लोहे के पाइप और डंडों से जानलेवा हमला करने वाले चार गिरफ्तार। मसूरिया नट बस्ती में एक व्यक्ति पर लोहे के पाइप और डंडों से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुख्य आरोपी शामिल है। इस बारे में 27 मार्च को केस दर्ज करवाया गया था।
इसे भी पढ़ें – इंदौरिया को पत्रकारिता के लिए मानद उपाधि
एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि भट्टी की बावड़ी निवासी शिवा की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी कि उसके चाचा श्यामसिंह पर मसूरिया नट बस्ती में पड़ौस में रहने वाले कुछ लोगों ने लोहे के पाइप और डंडों से जानलेवा हमला किया था। जिस पर कुछ लोगों को पुलिस ने नामजद कर जांच आरंभ की।
देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि प्रकरण में आज चार मुज्लिमों रमेश पुत्र मोतीराम नट, शेरसिंह पुत्र मोतीराम,लखन पुत्र रमेश नट एवं बलवीर नट को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम में एएसआई हीरालाल,साइबर सैल के हैडकांस्टेबल प्रेम,कांस्टेबल शिवनारायण,दीपचंद,श्रवण कुमार, महेंद्र एवं हीराराम शामिल थे।
हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।