इंदौरिया को पत्रकारिता के लिए मानद उपाधि
जयपुर(डीडीन्यूज),इंदौरिया को पत्रकारिता के लिए मानद उपाधि। यूनाइटेड नेशन से सम्बद्ध और नेपाल सरकार से रजिस्टर्ड प्रतिष्ठित एवं मान्य संस्थान गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल द्वारा फाउंडेशन के फाउंडर अध्यक्ष डॉ.लाल बहादुर राणा द्वारा राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकार श्रीराम इंदौरिया को पत्रकारिता के क्षेत्र में मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
इसे भी पढ़ें – प्रो डॉ.आशा माथुर को दी श्रद्धांजलि
फाउंडेशन द्वारा उनकी पत्रकारिता और सामाजिक सेवा के कार्यों को देखते हुए उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। पत्रकार श्रीराम इंदौरिया आयुष अंतिमा (हिन्दी समाचार पत्र) के मुख्य संपादक हैं। वे लगभग 10 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं।
इंदौरिया पत्रकारों कि समस्या समाधान के प्रयास करते रहते हैं। कोविड महामारी में जरूरतमंदों को खाने-पीने की व्यवस्था,दवा व अन्य मदद हेतु सदैव सेवा में खड़े रहे। इन्हीं समस्त कार्यों को देखते हुए फेडरेशन अध्यक्ष डॉ.लाल बहादुर राणा ने कमेटी की अनुशंसा पर इंदौरिया को पत्रकारिता के क्षेत्र में मानद उपाधि (डॉक्टरेट) से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा देश विदेश के कई शख्सियतों का सम्मान किया जा चुका है।