पांच हजार का इनामी बदमाश पेड़ों का सहारा लेकर छिपता फिर रहा था, अब गिरफ्तार

कमिश्ररेट की लूट और डकैती के दो प्रकरणों में भी वांछित

जोधपुर, कमिश्ररेट और ग्रामीण पुलिस की एक वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर पांच हजार का इनाम पुलिस द्वारा घोषित किया गया था। आज उसके ग्रामीण इलाके में होने की सूचना पर पुलिस की गठित टीम ने पकड़ा लिया। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया जिला जोधपुर ग्रामीण अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों- वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत आज वान्छित तस्करों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा सिंघड़ों की ढाणी पल्ली लोहावट निवासी मांगीलाल उर्फ एमके पुत्र जगदीश राम विश्रोई को पकड़ा।

एसपी कयाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मतोड़ा थाने में मादक पदार्थ, कमिश्ररेट के प्रताप नगर में 14 लाख की डकैती में भी वांछित रहा है। प्रताप नगर में वह जुलाई से वांछित चला आ रहा था। इस बारे में राजकुमार सिंधी की तरफ से 14 लाख डकैती की रिपोर्ट दी गई थी। इसके अलावा आरोपी मांगीलाल उर्फ एमके विश्रोई कमिश्ररेट की नागौरी गेट पुलिस का वांछित रहा है। गत 18 सितंबर को उसने मुरलीधर डागा के मकान में घुसकर 21 लाख की लूट की थी। पिस्टल के बल पर यह लूट की गई थी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि आरोपी के  खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में पुलिस उपायुक्त द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा है जो कि प्रतापनगर व नागौरी गेट की लूट व डकैती में वान्छित मुख्य मुलजिम है।

फरारी काटने के लिए पेड़ों पर रहता

मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम द्वारा अपनी आसूचना एकत्रित की, जिसके तहत ज्ञात हुआ कि उक्त इनामी अपराधी अपनी फरारी काटने के लिये सुनसान जगह में नीम के पेड़ के ऊपर रहता है और दूर से आस-पास पर निगाह रखता है। किसी प्रकार की आहट या पुलिस की सूचना प्राप्त होने पर छुपाव हासिल कर लेता था। उसे एक नीम के पेड़ में छुपे होने पर पकड़ा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews