कार से 1.97 करोड़ की जाली मुद्रा जब्त,युवक हिरासत में

  • चुनावी दौर में बड़ी मात्रा में नगदी के संदेह में पुलिस कार्रवाई
  • 5 सौ की गड्डियों में थे नोट

जोधपुर,कार से 1.97 करोड़ की जाली मुद्रा जब्त,युवक हिरासत में। कमिश्नरेट की शास्त्रीनगर पुलिस ने शुक्रवार को कल्पतरू के निकट एक ट्रैवल एजेंसी के सामने एक कार को पकड़ कर उसमें से 1.97 करोड़ की जाली भारतीय मुद्रा पकड़ कर जब्त किया। इसमें पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। इस बारे में नोडल पुलिस स्टेशन सरदारपुरा में एफआइआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम)गौरव यादव ने बताया कि ट्रैवल एजेंसी के सामने खड़ी कार में भारी मात्रा में संदिग्ध नगदी होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लिया। कर की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में करीब 1.97 करोड़ की नकदी पांच-पांच सौ की गड्डियाें में बरामद की गई।

यह भी पढ़ें – भगत की कोठी-बेंगलुरु फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज से

उन्होंने बताया कि मौके से नागौर निवासी हनवंत को हिरासत में लेकर युवक को कार व बरामद भारी राशि सहित थाने लाया गया। जांच करने पर तो सभी नोट जाली निकले। इतनी बड़ी जाली मुद्रा होने का पता चलने पर डीसीपी यादव स्वयं थाने पहुंचे और जांच की। जाली मुद्रा होने की पुष्टि होने पर रात को सरदारपुरा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई गई।पूछताछ में युवक ने बताया कि सम्पत्ति बेचने पर यह जाली मुद्रा मिली थी। पुलिस ने जाली मुद्रा के साथ मौके से पकड़ में आए नागौर निवासी हनवंत से गहन पूछताछ की। वह अलग-अलग जानकारी दे रहा है। उसने कहा कि सम्पत्ति बेची थी जिसमे 1.97 करोड़ की जाली मुद्रा चेक के अतिरिक्त राशि थी। सम्पत्ति खरीदने वाले व्यक्ति ने उसे जाली मुद्रा दी थी। पुलिस उसकी जानकारी का सत्यापन करने में जुटी हुई है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews