माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न

विधानसभा आम चुनाव-2023

जोधपुर,माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न। विधानसभा आम चुनाव को सुचारू और निर्बाध रूप से संपन्न करवाने के लिए शुक्रवार को डॉ.एस एन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में लगभग 400 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर)हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण चुनाव आयोग के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।इसमें चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों द्वारा माइक्रो आब्जर्वर के दायित्व और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से  जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें – उम्मीदवारों को सार्वजनिक करनी होगी अपराध की जानकारी

इस प्रशिक्षण में चार सत्र आयोजित किए गए ईवीएम एवं वीवीपीएटी और मतदान प्रक्रिया होम वोटिंग,फीड बेक सेशन इत्यादि पर जिला प्रशिक्षण शाखा के मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शाखा की प्रभारी अधिकारी (आईएएस प्रशिक्षु) डॉ. अंशु प्रिया एवं सहायक प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (ग्रामीण) ओपी मेहरा ने प्रशिक्षणआर्थियों को संबोधित किया।प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ.के.लक्ष्मी, शाहिद इकबाल चौधरी,भूपेंद्र कुमार, पंकज अग्रवाल,परवीन उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews