भगत की कोठी-बेंगलुरु फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज से
- आवनमन में करेगी कुल 7 ट्रिप
- यात्रियों को मिलेगी सुविधा
जोधपुर,भगत की कोठी-बेंगलुरु फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज से।उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु के लिए द्विसाप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शनिवार से प्रारंभ होगी।जोधपुर मंडल के डीआर एम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली-छठ पूजा इत्यादि त्योहारों पर ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच 11 नवंबर से प्रारंभ की जा रही फेस्टिवल स्पेशल द्विसाप्ताहिक ट्रेन 6 दिसंबर तक आवागमन में कुल 7 ट्रिप करेगी।सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि समदड़ी-जालोर-भीलड़ी स्टेशनों के रास्ते भगत की कोठी से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु स्टेशनों के बीच ट्रेन 04813,भगत की कोठी से 11 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच प्रत्येक सोमवार और शनिवार को सुबह 5.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 11.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल पहुंच जाएगी।उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 04814, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से 13 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार और सोमवार को अपराह्न 4.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.40 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। इससे यात्रियों को अधिक सीटें उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें – अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
ट्रेन आवागमन में लूणी, समदड़ी, जालोर,मारवाड़ भीनमाल,रानीवाड़ा, धनेरा,भीलड़ी,पाटन,मेहसाणा, अहमदाबाद,बड़ोदरा,सूरत,वापी, वसई रोड,कल्याण,पुणे,सतारा, मिरज, घटप्रभा,बेलगावी, धारवाड़, हुबली,हावेरी,रानीबेन्नूर, दावणगेरे, बिरूर,अरसीकेरे,टिपटूर व तुमकुरु स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें – रिश्तेदार के साथ खाने में गए व्यक्ति से खाट पर बांध कर मारपीट
20 डिब्बों की होगी ट्रेन
ट्रेन में 2 सेकंड एसी,5 थ्री टायर एसी,7 स्लीपर,4 जनरल व दो गार्ड एसएलआर सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews