इंजीनियरिंग शाखा फाइनल में
अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता
जोधपुर,इंजीनियरिंग शाखा फाइनल में। इंजीनियरिंग शाखा ने इलेक्ट्रिक शाखा को 15 रनों से हराकर अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल खेल कूद संघ की मेजबानी में यहां रेलवे स्टेडियम पर चल रही अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को खेले गए पहले सेमी फाइनल मुकाबले में इंजीनियरिंग शाखा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खंगार जांगिड़ के 28 रनों के सहयोग से 111 रन बनाए। इलेक्ट्रिक शाखा की ओर से महबूब खान ने 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें – सेवानिवृत बैंककर्मी से 3.51 लाख की धोखाधड़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिक शाखा की टीम 96 रनों पर ढेर हो गई। इलेक्ट्रिक शाखा की ओर से रोशन मीणा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। इंजीनियरिंग शाखा के अजय भाटी व विजय ने 2-2 विकेट लिए।प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मंगलवार को यांत्रिक और आरपीएफ शाखाओं के बीच खेला जाएगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews