मतदान के लिए विद्यार्थियों को किया जागरूक

जोधपुर,मतदान के लिए विद्यार्थियों को किया जागरूक। केंद्रीय संचार ब्यूरो,जोधपुर द्वारा आज भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान में विद्यार्थियों के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ शिवज्ञानम केजे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपने वोट की ताकत को पहचाने और मेरा वोट मेरा भविष्य को ध्यान में रखकर अपना मतदान जरूर करें।

यह भी पढ़ें – डॉ.बीडी गुप्ता लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अजय वर्धन आचार्य ने कहा कि सभी मतदान करें साथ ही अपने परिवार के सदस्यों सहित सभी को मतदान करने के लिए जागरूक करें। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आशीष वर्मा ने विभाग द्वारा मतदान जागरुकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक सहित विद्यार्थीगण मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews