रेस्टोरेंट में घुसकर मारपीट और तोडफोड़
जोधपुर,रेस्टोरेंट में घुसकर मारपीट और तोडफोड़। शहर के निकट झंवर स्थित लेगों की ढाणी स्थित एक रेस्टोरेंट में घुसकर मारपीट करने और रुपए छीन कर ले जाने का प्रकरण पुलिस में दर्ज हुआ है।रेस्टोरेंट मालिक ने नामजद लोगों के खिलाफ इस बारे मेें रिपोर्ट दी।
यह भी पढ़ें – बाइक के सामने आया आवारा पशु, एक की मौत,दूसरा घायल
पुलिस ने बताया कि लेगों की ढाणी झंवर निवासी धर्माराम पुत्र मोतीलाल जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका एक रेस्टोरेंट क्षेत्र में धरतीधन नाम से है। जहां पर रात के समय में पदमसर दढी की ढाणी का जीतू अपने दोस्तों के साथ आया और बगैर पूूछे बीड़ी,गुटखा और सिगरेट के साथ चिप्स आदि लेने लगा। उसे टोकने पर मारपीट की फिर तोडफ़ोड़ कर धमकाया। जाते वह उसके जेब से कुछ रुपए भी निकाल कर ले गया। पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपी सहित अन्य की तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews