सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को करें जागरूक -एडीएम प्रथम

जोधपुर, अपर जिला कलेक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कक्ष में जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर पर चर्चा की गई।

बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दुर्घटना वाले क्षेत्रों में ब्लेक स्पॅाट, स्पीड बोर्ड लगाने, रोड लाईटें लगाने, एम्स दाऊजी की होटल वाली क्षतिग्रस्त सड़क के गढ्ढे भरने, सड़क निर्माण तथा दुर्घटना की संभावना को कम करने के लिए चौराहा निर्माण, हिट एण्ड रन दुर्घटनाओं में तोषण निधि योजना के अंतर्गत पीड़ित लाभार्थियों दिए जाने वाले बीमा क्लेम राशि आदि पर चर्चा की गई।

अपर जिला कलेक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागृत करने के लिए नियमित रूप से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने के साथ ही मीडिया की सहभागिता को बढावा देने के लिए मीडिया सेंसीटाइजेंशन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए। उन्होंने शहरी, ग्रामीण सड़कों तथा राजमार्गो पर आईआरसी मानको के अनुरूप सड़क चिन्ह करने तथा नियमित अंतराल पर स्पीड लिमिट साइन बोर्ड लगाने, हेलमेट,सीट बैल्ट के उपयोग को बढावा देने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही करने को कहा।

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी गणपत पूनड, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुमन भाटी,एडीसीपी (यातायात) चैनसिंह महेचा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डीएस चारण, हर्षवर्धन डाबी एवं जेडीए, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews