बच्चों की तरह करें पौधों का पालन पोषण

रिपोर्ट जेपी गोयल

शेरगढ़, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर बा-बापू वृक्षारोपण का जिला स्तरीय सघन अभियान का शुभारम्भ शेरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिरजा तिबना में किया गया।

खिरजां तिबना वृक्षारोपण अभियान

मुख्य अतिथि शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.इन्द्रजीत यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास राजपुरोहित, उप खण्ड अधिकारी पुष्पा कंवर, विकास अधिकारी डॉ. दीपक कुमार शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रवणसिंह जोधा, बालेसर के वृत्ताधिकारी पुलिस राजूराम चौधरी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, सरपंच विजयसिंह, भगवानसिंह, जबरसिंह, रुपाराम चौधरी, प्रयागसिंह भाटी सहित जन प्रतिनिधि व ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत खिरजां तिबना के बोल नाडी इलाके में नीम, अशोक व गुन्दा आदि के 240 पौधे लगाए। इस दौरान वृक्षारोपण के लिए सभी को शपथ दिलाई गई।

खिरजां तिबना वृक्षारोपण अभियान

शेरगढ़ विधायक मीना कंवर ने कहा कि पौधे लगाना आसान है लेकिन पनपाना मुश्किल है। प्रत्येक घर में 5 पौधे अवश्य लगाइनएं। पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ ने कहा कि पौधो का बच्चों की तरह पालन पौषण करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.इन्द्रजीत यादव ने शेरगढ़ की जनता से अपील की है कि प्रति वर्ष कम से कम हर परिवार के सदस्य के अनुरूप पौधा रोपण करें ताकि प्रकृति का सुंदर लाभ मिल सके।

खिरजां तिबना वृक्षारोपण अभियान

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए औषधि पौधे भी घर-घर लगाएं। पौधे अधिक होने से प्रदूषण भी कम होगा तथा वातावरण शुद्ध होने से आक्सीजन की मात्रा में भी वृद्धि होगी। विकास अधिकारी डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत समिति शेरगढ़ में वर्तमान में 6700 पौधे लगाने का लक्ष्य है जिनमें से 3700 पौधे लगाए जा चुके हैं। चारागाह विकास व राजकीय भवन परिसर तथा व्यक्तिगत स्तर पर मरेगा टांके आदि के आस-पास पौधारोपण किया जा रहा है। संचालन सहायक विकास अधिकारी शेषमल सुथार ने किया।

ये भी पढें – भिक्षावृत्ति में लिफ्त बच्चों को शिक्षा व परिजनों को जागरूकता से जोड़ने की जरूरत – जस्टिस व्यास

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews