rural-olympic-games-started-in-rauma-vidyalaya-sinli

राउमा विद्यालय सिनली में ग्रामीण ओलंपिक खेल का आगाज

जोधपुर,शहर के निकट धवा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिनली में शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का राज्यभर में हुए खेल के साथ ही आगाज हुआ।
धवा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिनली में इन खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा अधिकारी सूरज भान सिंह, सरपंच प्रतिनिधि श्रवण राम, एसएमसी अध्यक्ष हिंदू सिंह,प्राचार्य चनणा राम लखाणी,उप प्रधानाचार्य प्रेमलता पुरोहित के सानिध्य में संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें- भारत पाक सीमा पर ड्रोन से गिराई 53 करोड़ की हेरोइन

प्रवक्ता अनिल पुरोहित ने बताया कि आज प्रतियोगिता के पहले दिन सरस्वती पूजा,ध्वजारोहण के बाद खिलाड़ियों की मार्च पास्ट हुई। इसके बाद महिला पुरुष रस्साकस्सी,वॉली बॉल के प्रारंभिक मुकाबले खेले गए।
सभी मुकाबलों में ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का जोश खरोश के साथ उत्साह वर्धन किया। सोमवार से द्वितीय चरण में फुटबॉल,वॉली बॉल, क्रिकेट,कबड्डी में महिला और पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।कार्यक्रम का संचालन अनिल पुरोहित ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews