rail-service-disrupted-due-to-soil-erosion-from-the-track-in-heavy-rain

भारी बारिश में ट्रेक से मिट्टी कटाव होने से रेल सेवा बाधित

भारी बारिश में ट्रेक से मिट्टी कटाव होने से रेल सेवा बाधित

जोधपुर, मंडल के फलोदी-राईकाबाग रेल खंड के मारवाड़ लोहावट-शैतान सिंह नगर सेक्शन के मध्य भारी बारिश से मिट्टी कटाव होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे,जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा के अनुसार भारी बारिश से रेलवे ट्रेक के नीचे मिट्टी कटाव होने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर संचालित रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी

रद्द रेल सेवाएं

1. गाड़ी संख्या 14810 जोधपुर-जैसलमेर रेल सेवा 28 जुलाई को रद्द रहेगी।

2.गाड़ी संख्या 14809, जैसलमेर-जोधपुर रेल सेवा 28 जुलाई को रद्द रहेगी।

3.गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर रेल सेवा 28 जुलाई को रद्द रहेगी।

4.गाड़ी संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर रेल सेवा 28 जुलाई को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेल सेवाएं

1. गाड़ी संख्या 15014/25014, काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर रेलसेवा जो 27 जुलाई को काठगोदाम/रामनगर से रवाना होगी, वह रेल सेवा भगत की कोठी तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा भगत की कोठी-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2.गाड़ी संख्या 15013/25013, जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर रेलसेवा जो 29 जुलाई को भगत की कोठी से काठगोदाम/रामनगर के लिए संचालित होगी। यह रेल सेवा जैसलमेर-भगत की कोठी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3.गाड़ी संख्या 14646, जम्मूतवी- जैसलमेर रेलसेवा जो 26 जुलाई को जम्मूतवी से रवाना हुई है वह रेल सेवा जोधपुर स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा जोधपुर- जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4.गाड़ी संख्या 14645, जैसलमेर- जम्मूतवी रेलसेवा जो 28 जुलाई को जोधपुर से जम्मूतवी के लिए संचालित होगी यह रेल सेवा जैसलमेर-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेल सेवा

1. गाड़ी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी रेल सेवा 27 जुलाई को जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फलोदी, बीकानेर, मेड़ता रोड होकर संचालित होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts