विद्युतकर्मियों की ओल्ड पेंशन की मांग,संयुक्त संघर्ष समिति का विरोध प्रदर्शन
जोधपुर,राजस्थान विद्युत कर्मचारी अभियन्ता एवं अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रान्त व्यापी आव्हान पर सूर्यनगरी में इंटक,विद्युत कर्मचारी संघ,आर वटका,इंटर डिस्कॉम संघर्ष समिति के नेतृत्व में सभी श्रम संगठनों की 6 जनवरी को गठित संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा लिए गए निर्णय की पालना में सैकड़ी विद्युत कर्मचारीयों ने भोजन अवकाश में न्यू पावर हाऊस एवं ओल्ड पॉवर हाऊस पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई।
संघर्ष समिति के मंडल दत्त जोशी एवं जितेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत कर्मचारियों की महत्वपूर्ण पांच मांगो को लेकर जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक को ऊर्जा सचिव के नाम ज्ञापन दिया तथा प्रसारण निगम अधीक्षण अभियंता कांकाणी एमके सोनी को ज्ञापन प्रेषित किया।
ये भी पढ़ें- दिवाली पर मकान में लाखों की चोरी के तीन नकबजन गिरफ्तार
ये हैं पांच प्रमुख मांगे
1-बिजली कर्मचारियों के ओपीएस लागू करना
2-पांचों कंपनियों में इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर नीति लागू करना
3-अधिमानता पर लगे कर्मचारियों को लिपिक बनाना
4-तकनीकी कर्मचारियों के पदनाम परिवर्तन और टाइम बाउंड प्रमोशन करना
5-कनिष्ठ अभियंता/इंजीनियरिंग सुपरवाइजर एवं समकक्ष पद को 4800 ग्रेड पे और डिस्कॉम के 1जनवरी 2004 से पूर्व कर्मचारियों को आरजीएचएस का लाभ देना है।
ओल्ड पावर हाउस में सैंकड़ों कर्मचारीयों ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए अधिक्षण अभियंता शहर वृत्त व जिला वृत्त को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर मंडल दत्त जोशी,जितेन्द्र सिंह,पुखराज सांखला, विशन सिंह,देवी सिंह मीना, मुकेश व्यास, विशन वैष्णव, भागीरथ चौधरी,संगीता गहलोत, बद्रीनारायण परिहार, चन्दन शर्मा,विजय गौड़, मो. शमीम, सुमनेश व्यास इत्यादि उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमें अधिक से अधिक तादाद में 18 जनवरी 2023 की जयपुर चलकर विधुर भवन का घेराव करना है।
ये भी पढ़ें- हावड़ा-जोधपुर,बीकानेर-हावड़ा का विन्घ्याचल स्टेशन पर ठहराव
कर्मचारी नेता मंडल दत्त जोशी ने कहा कि हमें श्रमिक हितों को ध्यान मे रखते हुए सभी को एकमत होकर संघर्ष करना होगा तभी सफलता मिलेगी। इस मौके पर अभिषेक मीणा, अरुण कुमार, सिकंदर अली, जितेंद्र, भोमसिंह, नरेश गोयल, ब्रजेश व्यास, श्रीराम, राजेंद्र बोडा, घनश्याम, देवेंद्र सिंह, अशोक परिहार, धर्मेंद्र अनिल जोया, अवतार किशन व्यास, प्रेम सिंह, भरत, अमित, कविता, नरेंद्र अर्जुन चौधरी,शुभम सिंह,निखिल सिंह दीपेश माथुर, सुरेंद्र सोनी, मनीषा जांगिड़, मनीषा मोहनोत, ललिता, भागीरथ चौधरी, किशोर भाकर, विक्रम, दिनेश, रविशंकर मीणा, भलाराम मीणा,बाबूलाल मीणा, बनवारीलाल मीणा, नमोनारायण मीना रामविलाप मीणा आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews