कानून व्यवस्था बनाए रखने को डीसीपी की बैठक
आगामी चुनाव,तीज त्योहार व रामदेवरा मेले के मद्देनजर दिशा निर्देश जारी
जोधपुर,कानून व्यवस्था बनाए रखने को डीसीपी की बैठक।पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में मंगलवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बैठक ली। आने वाले दिनों में विधान सभा चुनाव होने के साथ ही तीज त्योहारों के दिन हैं। रामदेवरा मेला नजदीक आ रहा है इसके लिए जातरूओं की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए।
आज भी है चलता है पंचों का फरमान पढ़ें पूरी कहानी- 51 लाख का अर्थदंड लगाकर समाज से बहिष्कृत,पंचों ने सुनाया फरमान
पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्व जैसे हिस्ट्रीशीटर, गुंडा, हार्डकोर पर सतत निगरानी रखने एवं विभिन्न त्योहारों विशेषकर मसूरिया मेला के मद्देनजऱ क़ानून व्यवस्था बनाए रखने एवं बाल वाहिनी वाहन चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन एवं वाहनों का फिटनेस, तेज गति से चलाने वाले वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने एवं सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए। इस बैठक में जिला पचिम की एडीसीपी चंचल मिश्रा,सभी सर्कल के एसीपी सहित थानाधिकारीगण मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews