आरपीएफ ने लापता व्यक्ति को परिजनों से मिलाया
जोधपुर,आरपीएफ ने लापता व्यक्ति को परिजनों से मिलाया। आरपीएफ ने करीब तीन माह से लापता व्यक्ति को परिजनों से मिलवाया है। गत सात जुलाई को रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अजीत खान व कांस्टेबल राजकुमार यादव ने लावारिश हालत में घूम रहे एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को देखा। नाम पता पूछने पर कुछ नही बता रहा था। उस व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम सतेंद्र राम था और वह गांव भलुआरी डुमरा,रोहतास,बिहार का रहने वाला था। बाद में उक्त व्यक्ति को आरपीएफ जोधपुर के सहयोग से अपना घर आश्रम भेजा गया।
यह भी पढ़ें- 51 लाख का अर्थदंड लगाकर समाज से बहिष्कृत,पंचों ने सुनाया फरमान
परिजनों से मिलाने के क्रम में आरपीएफ के एएसआई अजीत खान व अपना घर आश्रम के प्रतिनिधि देवीलाल द्वारा संबंधित सिविल पुलिस से सम्पर्क कर परिजनों का पता लगाकर सतेंद्र के बारे में जानकारी दी। इस पर आज परिजन जोधपुर आए और अपना घर आश्रम से सतेंद्र को अपने साथ लेकर गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews