कोरोना मृतक पुलिसकर्मियों के परिजन का किया सम्मान

कोरोना मृतक पुलिसकर्मियों के परिजन का किया सम्मान

  • औषधि निर्माता कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने दी 3-3 लाख की सहायता
  • मैनकाइंड फार्मा ने 100 करोड़ का बजट रखा है फ्रंटलाइनर मृतक के लिए

जोधपुर, दिग्गज औषधि निर्माता कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने कोविड-19 के दंश से मृतक पुलिस कर्मियों के परिजनों का सम्मान किया। उन्हें 3-3 लाख की सहायता राशि भी प्रदान की। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय जोधपुर में पुलिस आयुक्त जोश मोहन एवं पुलिस उपायुक्त विनीत बंसल की प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मृतक पुलिसकर्मी देवाराम की पत्नी गंगा देवी एवं रामचंद्र सिंह की पत्नी सुरेंद्र कंवर का सम्मान करते हुए उन्हें 3-3 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चैन सिंह महेचा द्वारा दिया गया।

कोरोना मृतक पुलिसकर्मियों के परिजन का किया सम्मान

मैनकाइंड फार्मा के रीजनल सेल्स मैनेजर महेश बत्रा ने बताया कि कंपनी के ओनर रमेश जुनेजा की पहल पर मैनकाइंड फार्मा ने 100 करोड़ रुपए का फंड कोविड-19 में मृतक फ्रंटलाइनर जैसे डॉक्टर, केमिस्ट, नर्सिंग कर्मी एवं पुलिसकर्मी को देना तय किया है। यह कार्यक्रम पूरे देशभर में किया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस आयुक्त जोशमोहन एवं पुलिस उपायुक्त विनीत बंसल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चैन सिंह महेचा ने मैनकाइंड फार्मा का आभार प्रकट किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts