75 वर्षीय वृद्धा के आहार नाल में फंसे मटर के दाने को चिकित्सकों ने 30 मिनट में निकाला
रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों ने किया ऑपरेशन
जोधपुर,गले में भोजन नली में मटर का दाना फंसने से नली अवरुद्ध हुए नली को रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों ने गहन ऑपरेशन से आधे घण्टे में ही सुचारू कर 75 वर्षीय वृद्धा को राहत की सांस दिलाई।
रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वासुदेवन ने बताया कि गुरुवार को भगत की कोठी निवासी सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर शंकरलाल की धर्मपत्नी सावित्री देवी (75) को भोजन नली में मटर का दाना फंस जाने और इससे भोजन नली अवरुद्ध होने की शिकायत पर रेलवे अस्पताल में लाया गया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए चिकित्सकों के दल ने तीस मिनट का ऑपरेशन कर भोजन नली में फंसे अवरोध को निकाल कर उसे सुचारू बनाया तथा तीन घण्टे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों के दल में डॉ वासुदेवन के साथ इएनटी सर्जन डॉ गुलाब सिंह सारण व एनेस्थेटिस्ट डॉ प्रद्युमन भी थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews