मेडिकल शॉप पर बिक रही थी नशीली टेबलेट,औषधि नियंत्रण विभाग का छापा
दुकानदार भागा, दुकान से नशीली टेबलेट जब्त
जोधपुर, शहर के निकट डांगियावास स्थित मौजा रशीदा गांव में गुरूवार रात को औषधि नियंत्रण विभाग की तरफ से एक मेडिकल शॉप पर छापा मारा गया, दुकानदार भाग गया। दुकान से नशीली टेबलेट आदि मेडिसिन जब्त की गई है। दुकानदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करवाया गया है।
सबइंस्पेक्टर नरपतसिंह ने बताया कि औषधि नियंत्रण कार्यालय झालामंड के अनिरूद्ध खत्री की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि डांगियवास के मौजा रशीदा गांव में चलने वाली शांति मेडिकल पर रेड दी गई। दुकानदार गुढ़ा विश्रोईयान निवासी श्रवणसिंह पुत्र पुखराज विश्रोई मौके से भाग गया। दुकान की तलाशी में काफी मात्रा में नशीली टेबलेट मिली। इस पर बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची। दुकानदार के भाग जाने पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करवाया गया है। सबइंस्पेक्टर नरपतसिंह ने बताया कि दुकानदार श्रवणसिंह की तलाश की जा रही है। नशीली टेबलेट के कुछ पत्ते दुकान से बरामद हुए हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews