पुष्टिकर स्कूल में ठंडे पानी की मशीन भेंट

जोधपुर,स्मृतिशेष मगनराज रामदेव एवं स्मृतिशेष लक्ष्मीदेवी रामदेव, चतुर्भुज रामदेव एवं सत्यनारायण रामदेव की स्मृति मे अनिल रामदेव, शशि रामदेव एवं बंशी रामदेव द्वारा  श्रीसुमेर पुष्टिकर स्कूल में वाटर कूलर भेंट किया गया। जिसका उद्घाटन नगर पार्षद इंजि. सुरेश जोशी (छोटसा) एवं नगर पार्षद सुनिल व्यास “भाई” तथा रामदेव परिवार ने किया। इस अवसर पर पुष्टिकर स्कूल के ट्रस्टी महेश बोड़ा एवं स्कूल की प्रिंसिपल नीतु पुरोहित तथा ऋषि बोहरा इत्यादि लोग उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews