रालसा जयपुर के एक्शन प्लान 2022 की पालना हो सुनिश्चित -न्यायधीश काछवाल

रालसा जयपुर के एक्शन प्लान 2022 की पालना हो सुनिश्चित -न्यायधीश काछवाल

बाल विवाह की शिकायत व सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करें -सचिव पूर्णिमा गौड़

  • राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिले प्रशंसा पत्र
  • आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण हो निस्तारित

जोधपुर, जिले में 14 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारियों एवं पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित प्रकरणों के संबंध में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अध्यक्ष एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल की अध्यक्षता में अधीनस्थ न्यायालयों में पदस्थापित समस्त पीठासीन न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में न्यायाधीश काछवाल ने पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में प्रकरणों के निस्तारण के लिए निर्देश प्रदान किये। बैठक में पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले न्यायिक अधिकारीगण को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र के अधीनस्थ न्यायालयों में पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण में से न्यायालयों में राजीनामा योग्य लम्बित प्रकरणों के सर्वाधिक प्रकरणों के निस्तारण में प्रथम स्थान पर श्वेता दाधीच अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बिलाड़ा, द्वितीय स्थान पर दीपिका रामावत न्यायिक मजिस्ट्रेट औसियां, तृतीय स्थान पर अलका जोशी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड शहर, डॉ नेहा गोयल अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं02 फलोदी एवं लोकेश कुमार पडिहार न्यायिक मजिस्ट्रेट बाप को न्यायाधीश काछवाल द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण की उपस्थिति में सम्मानित किया तथा अन्य न्यायिक अधिकारीगण को 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की सचिव पूर्णिमा गौड़ द्वारा तालुका विधिक सेवा समिति फलौदी,बिलाड़ा, बालेसर,पीपाड़,ओसियां के अध्यक्ष को रालसा जयपुर के एक्शन प्लान 2022 की पालना में विधिक साक्षरता शिविरों, विशेष दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने तथा अक्षय तृतीया का त्यौहार 3 मई, पीपल पूर्णिमा 16 मई, देवउठनी ग्यारस एवं अन्य शुभ अवसरों पर बाल-विवाह रोकने के क्रम में 2 मई-2022 को प्रातः 07ः30 से 08ः30 बजे के मध्य प्रशासन, पुलिस, शिक्षा विभाग एवं स्काउट्स एवं गाईड विभाग के स्कूली बच्चों को सम्मलित करते हुए पैदल प्रभात फेरी का आयोजन करने के निर्देश प्रदान किए तथा बाल-विवाह की शिकायत व सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर जोधपुर द्वारा उप-नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जोधपुर के कार्यालय में बाल विवाह रोकथाम नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 20 मई’ 2022 तक 24 घण्टे कार्य करेगा। आमजन द्वारा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0291-2650349, 2650350 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाईन नम्बर 0291- 2650888, 8094239100 या 100 नम्बर पर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर ग्रामीण के हेल्पलाईन नम्बर 8306002129 पर भी बाल-विवाह की शिकायत व सूचना दी जा सकती है। शिकायतकर्ता व सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

बैठक में अनिल आर्य विशेष न्यायाधीश पोक्सो जोधपुर जिला, पुखराज गहलोत अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला, मुकेश कुमार प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला,तरूणकान्त तिंवारी, उषा प्रजापत न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर, ललित खत्री न्यायिक मजिस्ट्रेट फलौदी, विजय कुमार बांकोलिया न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड शहर, भानुप्रिया जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जयराम जाट न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय ओसियां ने भाग लिया। अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की सुरभि कच्छवाह द्वारा सभी अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts