बॉयोकेमेस्टी विभाग में सीएमई का आयोजन

जोधपुर,बॉयोकेमेस्टी विभाग में सीएमई का आयोजन।डॉ.सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के जीव रसायन विज्ञान विभाग में 11th प्री कॉफ्रेन्स सीएमई (एसीसीएलएमपीकॉन 2025) (Pre Conference CME(ACCLMPCON 2025) का आयोजन किया गया। इसका प्रधानाचार्य डॉ.बीएस जोधा ने दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया।

इसे भी पढ़ें – प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध-पटेल

जीव रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. विहान चौधरी के नेतृत्व में विषय थायरायड टेल्स (Thyroid Tales) पर देश व राजस्थान के विभिन्न मेडिकल कॉलेजो से आए विषय विशेषज्ञो ने अपने विचार रखे। इस सीएमई (CME) में 170 से अधिक डॉक्टर्स ने भाग लिया एवं 70 से अधिक ई-पोस्टर का प्रदर्शन हुआ।

इस सीएमई में प्रमुख रूप से डॉ. दिलीप सिंह चौहान,प्रधानाचार्य पाली मेडिकल कॉलेज,डॉ. राजकुमार राठौड,अतिरिक्त प्रधानाचार्य जोधपुर,डॉ.अफजल हकीम,अधीक्षक उम्मेद अस्पताल, डॉ.फतेह सिंह भाटी,अधीक्षक महात्मा गांधी अस्पताल,जोधपुर उपस्थित रहे,अंत में डॉ.गरिमा गुप्ता ऑर्गेनाइजिंग सैकेटरी ने सभी विषय विशेषज्ञो का धन्यवाद ज्ञापित किया।