महिला अधिवक्ताओं का दल कुम्भलगढ व हल्दीघाटी भ्रमण पर रवाना

जोधपुर,महिला अधिवक्ताओं का दल कुम्भलगढ व हल्दीघाटी भ्रमण पर रवाना। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन जोधपुर के तत्वावधान में शनिवार को महिला अधिवक्ताओं का एक दल कुम्भलगढ एवं हल्दीघाटी के भ्रमण पर रवाना हुआ।

इसे भी पढ़ें – बॉयोकेमेस्टी विभाग में सीएमई का आयोजन

पुस्तकालय सचिव एवं भ्रमण कार्यक्रम के मुख्य संयोजक कांता राजपुरोहित ने बताया कि महिला अधिवक्ताओं का दल कुम्भलगढ एवं हल्दीघाटी के भ्रमण हेतु रवाना हुआ। भ्रमण दल को एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच,महासचिव शिवलाल बरवड,सहसचिव विजेन्द्र पुरी, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी,सुरेन्द्र सिंह गागुडा सहित अधिवक्ताओं ने हरी झंडी दिखाकर उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर से प्रातः 7.30 रवाना किया।

भ्रमण दल दो दिन के लिए कुम्भलगढ एवं हल्दीघाटी के एतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेगें। 15 दिसंबर को सायं दल पुनः जोधपुर पहुंचेगा। महिला अधिवक्ताओं के दल के साथ सहसचिव विजेन्द्र पुरी को सभी व्यवस्थाओं हेतु साथ अग्रेषित किया गया है जो महिला अधिवक्ताओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनायेगें।