प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध-पटेल
ग्राम पंचायत मोगड़ा कलां में 307.27 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण
जोधपुर,प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध-पटेल।संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल एवं राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने ग्राम पंचायत मोगड़ा कलां में 307.27 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास व लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित किया।
इसे भी पढ़ें – मूलाराम की जिद पर उसके घर पहुंचे शिक्षा मंत्री
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं।
युवाओं को मिल रहे रोजगार के अनेक अवसर
पटेल ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा युवा हितों को ध्यान में रखकर पेपर लीक गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।सरकार द्वारा इस वर्ष 1 लाख एवं 5 वर्ष में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी।
पटेल ने कहा जोधपुर में 12 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय युवा रोजगार उत्सव में 15000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए। साथ ही वर्षों बाद चतुर्थ श्रेणी एवं ड्राइवर पद सहित सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती निकाल जा रही है।
डबल इंजन सरकार किसान कल्याण के लिए कटिबद्ध
पटेल ने कहा डबल इंजन सरकार किसान कल्याण एवं कृषि विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त हस्तांतरित की गई है। उन्होंने कहा किसान आदान-अनुदान राशि किसानों के बैंक खातों में शीघ्र हस्तान्तरित की जाएगी। मूंग का फसल बीमा राशि किसानों को शीघ्र दिलवाई जाएगी।
महिलाओं का हो रहा आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा लखपति दीदी एवं ड्रोन दीदी योजना सहित प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हो रहा है।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू के माध्यम से उद्योगों की स्थापना की जाएगी। इस समिट में 32 देशों के उद्योग जगत के प्रतिनिधियों सहित देश के प्रमुख उद्योगपतियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा प्रवासी राजस्थानियों के लिए अपने प्रदेश में उद्योग की स्थापना के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रति वर्ष 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस के रूप मनाया जाएगा।
मोगड़ा पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत
पटेल ने कहा प्रदेश के ऐतिहासिक बजट में लूणी क्षेत्र को अनेक सौगातें मिली हैं। इसी कड़ी में मोगड़ा पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है।
डबल इंजन सरकार गरीब और किसान कल्याण के लिए कृत संकल्प-राज्यसभा सांसद
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा डबल इंजन सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं,जो गांव, गरीब और किसान के हित के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए डबल इंजन की सरकार लगातार कार्य कर रही है,जिससे ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों का जीवन स्तर सुधारा जा सके।
215.44 लाख रुपए के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास
कार्यक्रम में जोधपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य पाली रोड से मोगड़ा पंचायत भवन तक सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 161.55 लाख का शिलान्यास किया गया। पीएमश्री-1, 2023-24 योजनान्तर्गत सेठ जवानमल सामसुखा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोगड़ा कलां 1 कक्षा-कक्ष, खेल मैदान,किचन गार्डन,बाला गतिविधियों लागत राशि 16.89 लाख रुपए शिलान्यास,पीएमश्री-2 योजना अन्तर्गत 2024-24 बालक -बालिका शौचालय,2 मेजर रिपेयरिंग,पानी की सुविधा कार्य लागत राशि 19.06 लाख रुपए का शिलान्यास किया गया।
स्थानीय विधायक निधि से ग्राम पंचायत मोगड़ा कलां के परिसर में स्वयं सहायता समूह एवं पंचायत उपयोग के लिए बहु-उपयोगी प्रयोजनार्थ हॉल निर्माण (5 लाख विधायक मद से एवं 12.94 लाख मनरेगा योजना से) कुल लागत 17.94 लाख रुपए का शिलान्यास किया गया।
92.38 लाख रुपए के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
शिक्षा विभाग के समसा योजनांतर्गत पीएमश्री योजना अन्तर्गत सेठ जवानमल सामसुखा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोगड़ा कलां में 3 विज्ञान प्रयोगशाला सहित 2कक्षा- कक्षों का निर्माण कार्य लागत राशि 82.38 लाख रुपए का लोकार्पण किया गया। स्थानीय सांसद निधि योजना अंतर्गत रावला कोर्ट में सार्वजनिक वाचनालय निर्माण कार्य लागत राशि 10 लाख रुपए का लोकार्पण किया गया।
बालाजी मंदिर में की पूजाअर्चना
संसदीय कार्य मंत्री ने मोगड़ा स्थित बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों के समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में सरपंच मोगड़ा वागाराम,जिला परिषद सदस्य चैनाराम पटेल,पंचायत समिति सदस्य दिनेश पटेल,जेडीए उपायुक्त कंचन राठौड़,तहसीलदार लूणी इमरान खान,विकास अधिकारी लूणी कँवरलाल सोनी,हनुमान सिंह राजपुरोहित,जोगीदेवी बिश्नोई सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।