child-dies-due-to-falling-pillar

जर्जर पिलर गिरने से बच्चे की मौत

पाक विस्थापित पिता-पुत्र सुस्ताने के लिए पुराने पिलर के पास में बैठे

जोधपुर,शहर के गांगाणा गांव में रविवार को पाक विस्थापित एक मासूम की मौत हो गई। वह अपने पिता के साथ था। पुराने जर्जर पिलर के पास में वह खेलने लगा,तब अचानक से पिलर उस पर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। पिता पुत्र सुस्ताने के लिए वहां बैठे थे। परिजन ने किसी प्रकार की कार्रवाई पुलिस से नहीं करवाई। पुलिस शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़ें- Crores looted by Servent: हैण्डीक्राफ्ट व्यापारी परिवार को नौकर ने किया बेहोश, करोड़ों के जेवरात और नगदी ले गए

बोरानाडा थाने के एसआई पन्नाराम ने बताया कि गांगाणा स्थित भीलों का बास निवासी मिश्रीमल आज दिन में अपने 9 वर्षीय पुत्र त्रिभु के साथ गांगाणा में ही निकल रहा था। चढ़ाई वाले रास्ता होने पर थक गए थे। बाद में पास में ही एक स्थान पर रूक गए। पिता सुस्ताने लगा था। वहां एक पुराना जर्जर पिलर बना था। तब उसका नौ वर्षीय पुत्र त्रिभु पिलर के पास में खेलने लग गया। इस पर वह अचानक से उस पर गिर गया और त्रिभु की मौत हो गई। एसआई पन्नाराम ने बताया कि उसके पिता ने किसी प्रकार की कार्रवाई से मना कर दिया, तब शव उन्हें सौंप दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts