मुख्यमंत्री गहलोत तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को जोधपुर आएंगे
जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवात 18 फरवरी को जोधपुर आएंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को सायं 4 बजे जोधपुर आएंगे तथा सायं 6.30 बजे राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा अशोक उद्यान परिसर में आयोजित लोकानुरंजन मेले का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें- सेवानिवृत फौजी उम्मेद सिंह,गैंग के साथ पकड़ा गया
मुख्यमंत्री रविवार,19 फरवरी को मध्याह्न 12.30 बजे उम्मेद राजकीय स्टेडियम में राजीव गांधी लिफ्ट केनाल फेज-तृतीय का शिलान्यास करेंगे। शनिवार एवं रविवार को मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम जोधपुर में निर्धारित है।
मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे पाली रोड पर व्यास कैम्पस स्थित व्यास मेडिसिटी के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे जोधपुर से जयपुर के लिए विशेष विमान द्वारा प्रस्थान करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews