troubled-by-obscene-post-the-girl-committed-suicide

युवती ने अश्लील पोस्ट से परेशान होकर की आत्महत्या

सगाई टूटने पर आरोपी ने बनाई फेक इंस्टाग्राम आईडी

जोधपुर,सगाई टूटने के बाद आरोपी ने युवती के नाम से इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना ली। इसके बाद वह उस पर अश्लील मैसेज और वीडियो पोस्ट करने लगा। युवती के परिजनों को जब यह बात पता चली तो आरोपी और उसके घर वालों को समझाया लेकिन वह नहीं माना और कहा कि वह युवती को बदनाम करना चाहता है और लगातार अश्लील पोस्ट करता रहा। प्रताडि़त होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में युवती के परिजनों ने केस दर्ज कराया, लेकिन रातानाडा थाना पुलिस ने अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर परिजनों ने पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत की है।

ये भी पढ़ें-  रॉयल्टी नाका वालों से मारपीट

न्यू प्रजापत कॉलोनी सब्जी मंडी रातानाडा में रहने वाली एक युवती ने 3 मार्च 2023 को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दादा ने उसके मंगेतर मनोहर पुत्र पन्नालाल प्रजापत निवासी यादे नगर डिगाड़ी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। दादा ने बताया कि उसकी पोती की मनोहर के साथ करीब डेढ़ साल पहले सगाई हुई थी। करीब दो से ढाई महीने पहले उनकी सगाई टूट गई। युवक रीट की तैयारी कर रहा है। इसके बाद उसने पोती के नाम से एक फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उससे पोती के मामा के बेटे निखिल को अश्लील मैसेज और कमेंट करने लगा और कहा कि वह उसे बदनाम कर देगा।

कई बार आरोपी को समझाया लेकिन वह नहीं माना। इससे प्रताडि़त होकर उसकी पोती ने बीते 9 दिन पहले आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, वह जांच का हवाला देकर मामले को टाल रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews