जिला कलक्टर की रामदेव मेला जातरूओं से अपील
जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने रामदेवरा मेले में आए जातरूओं को शुभकामनाएं देते हुए विनम्र अपील की है कि पैदल यात्री सड़क को छोड़कर साईड में चलें तथा सड़क क्रॉस करते समय जेब्रा क्रासिंग का उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि पैदल यात्री भीड़ में फंसने पर घबराएं नहीं तथा अपने स्थान पर ही खड़े रहें। उन्होंने जातरूओं से अपील की है की मेले में किसी लावारिस,अनजान, अपरिचित वस्तु को न छूएं। पैदल यात्री रात्रि में सड़क से निर्धारित दूरी पर ही विश्राम करें एवं सड़क के नजदीक या फुटपाथ पर नहीं सोएं तथा मेले के दौरान लाईन में खड़े हाने व विश्राम के दौरान जेबकतरों से सावधान रहें।
उन्होंने कहा कि वाहनों पर रिफलेक्टव टेप व रिफ्लेक्टर लगाएं तथा साईकिल व मोटरसाईकिल चालक हेलमेट पहनें व अपना वाहन सड़क के किनारे चलाएं व वाहन तेज गति से नहीं चलाएं। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले वाहन चालक वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ नहीं बैठाएं, वाहनों में डीजे नहीं बजाएं। उन्होंने कहा कि मालवाहक वाहनों में सवारियां नहीं बैठाएं तथा यात्रियों से अनुरोध किया है कि वाहनों की छतों पर बैठकर यात्रा नहीं करें।
जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं व सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।जिसके नम्बर 0291-2650349/ 2650350, पुलिस कन्ट्रोल रूम कमिश्नरेट जोधपुर के नम्बर 100/ 0291-2650777, 2650778, पुलिस कन्ट्रोल रूम (यातायात) कमिश्नरेट जोधपुर के नम्बर 0291- 2650729, 2650766, पुलिस कन्ट्रोल रूम जोधपुर ग्रामीण के नम्बर 0291-2650888 हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews