सेवानिवृत फौजी उम्मेद सिंह,गैंग के साथ पकड़ा गया
- चौखा सरपंच की हत्या कर टेरर फैलाना चाहता था
- भारी मात्रा में हथियार जब्त
- मंडोर की नागादड़ी पहाडिय़ों में बुधवार तड़के पुलिस ने उठाया गैंग को
जोधपुर, शहर के निकट चौखा गांव के सरपंच चुन्नीलाल टाक को बदमाशों ने फायरिंग के माध्यम से उड़ाने की योजना बनाई। सरपंच केरू पंचायत समिति का ब्लॉक अध्यक्ष होने के साथ ही प्रदेश सरपंच संघ का उपाध्यक्ष भी है। उम्मेद सिंह फौजी नाम का शख्स अपने कुछ कामों को करवाने के लिए उस पर दबाव बना रहा था। सरपंच द्वारा कोई काम नहीं कराए जाने पर उन्हें मारने की योजना उम्मेद सिंह फौजी द्वारा रची गई।
वह बुधवार को सरपंच की हत्या कर अपना टेरेर फैलाना चाहता था साथ ही भविष्य में करोड़ों की फिरौती करने की मंशा रखता था। मगर पुलिस ने उसकी कोशिश को विफल कर दिया और मंडोर की पहाडिय़ों में उसे घेर कर अलसुबह तक दबोच लिया। पुलिस ने ऑपरेशन को सनराइज के तौर पर चलाया।
ये भी पढ़ें- मानसिक परेशानी में दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान
पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने बताया कि हत्या करने के षड्यंत्र की योजना का खुलासा किया गया है। गैंगस्टरों एवं हार्डकोर अपराधियों को सोशल मीडिया पर फोलो करने वाले नव युवकों के विरुद्ध जोधपुर आयुक्तालय द्वारा चलाये गए अभियान के परिणाम स्वरूप ऑपेरशन सनराइज में यह सफलता मिली है। आधा दर्जन प्रकरणों में वांछित लॉॅरेंस गैंग एवं विगत दिनों राजधानी जयपुर क्लब में हुई फायरिंग में शामिल एवं 4000 रुपए के इनामी भूतपूर्व फौजी उम्मेद सिंह एवं उसके गुर्गों को पकड़ा गया है। इनके कब्जे से 6 पिस्टल,13 मैगजीन,127 कारतूस 7 खाली केस एवं नई महंगी पॉवर बाइक को बरामद किया गया है।
पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने बताया कि साइबर सैल जिला पूर्व में पदस्थापित हैडकांस्टेबल प्रवीण गहलोत को जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि चौखा सरपंच चुन्नीलाल टाक व चार अन्य व्यक्तियों को विवाद के कारण जान से मारने के लिए कुछ नामी बदमाश षड्यंत्र रच रहे हैं। जिसमें शार्प शूटर भी शामिल हैं। इस षड्यंत्र में शामिल कुछ अभियुक्त मंडोर थाना क्षेत्र के ओगड़ेश्वर महादेव मंन्दिर के पीछे के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में खुले आकाश के नीचे पिछले कई दिनों से रुके हुए हैं। जल्द ही किसी जघन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
धरपकड़ के लिए पुलिस टीम की तैयारी
पुलिस आयुक्त गौड़ ने बताया कि यह सूचना उच्च अधिकारीयों के संज्ञान में आने पर शीघ्र ही हत्या जैसे जंघन्य अपराध को रोकने व इस षड्यंत्र में शामिल शार्प शूटरों की धरपकड़ के लिए 14 फरवरी की शाम को जिला पूर्व के विभिन्न अधिकारियों एवं थानाधिकारीयों द्वारा पुलिस चौकी मंडोर में बैठकर पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के दिशा निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के नेतृत्व में कार्य योजना बनाकर मंडोर क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में सादा वस्त्रधारी पुलिस कर्मियों को भेजकर बदमाशों की मौजूदगी का गोपनीय सत्यापन करवाया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
इस पर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ.अमृता दुहन के द्वारा कार्ययोजना बनाकर एडीसीपी नाजिम अली के नेतृत्व में अलग-अलग 6 टीमों और शार्प शूटरों की दस्तायाबी के लिए आठ मोटर साईकिल टीम मय शार्प शूटर पुलिस जवान के गठन कर मंडोर की दुर्गम पहाडियों में पूरी रात इनामी बदमाश और उसके साथी शार्प शूटरों की सूर्योदय से पूर्व दस्तयाबी व तलाश के लिए ऑपरेशन सनराइज अभियान चलाया गया।
यूं घेराबंदी की गई पहाड़ी इलाकों में
पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने बताया कि 14 फरवरी की रात्रि को 2.30 एएम पर मंडोर थाना क्षेत्र के दुर्गम पहाडी इलाकों में शार्प शूटरों की दस्तयाबी के लिए अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत पहाड़ी जंगलों को चारों तरफ से योजनाबद्ध घेरकर एक साथ आगे बढक़र दुर्गम पहाडी जंगलों में से अल सुबह दो शार्प शूटर उम्मेद सिंह व रावल सिंह को मय दो लोडेड पिस्टल व दो लोडेड मैग्जीन मय 24 कारतूस के दस्तायाब कर गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें- नकली घी बनाने का कारोबार पकड़ा, दो व्यक्ति हिरासत में
सरपंच की हत्या के लिए खरीदी महंगी पावर बाइक
मुलजिमों द्वारा सरपंच और अन्य की हत्या के लिये हाल ही में नई महंगी पॉवर बाइक खरीदी गयी थी। जो मौके पर ही दुर्गम पहाडीयों से जब्त की गयी। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि चौखा सरपंच की हत्या की साजिश में अन्य शख्स भी शामिल हैं। जिसकी गिरफ्तारशुदा आरोपियों के बताए अनुसार अन्य शख्स ईश्वर सिंह व ईश्वर सोलंकी को चौखा सरपंच की रैकी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त षड्यंत्र में शामिल अमित पारिक को 2 लोडेड पिस्टल मय 5 मैग्जीन व 18 कारतूस तथा 1 पिस्टल मय एक लोडेड मैंगजीन व 17 जिन्दा कारतूस के पकड़ा गया एवं इनामी के अन्य साथी के यहां से 1 पिस्टल, 3 मैगजीन एवं खाली कारतूस बरामद किए।
सेवानिवृत फौजी इसलिए लेना चाहता था बदला
अभियुक्त उम्मेद सिंह ने वर्तमान चौखा सरपंच चुन्नीलाल टाक के साथ जमीनी,बकाया लेन-देन अपने विरूद्ध दर्ज कराये मुकदमों का बदला लेने के लिए चौखा सरपंच टाक के साथ-साथ चन्द्रवीर सिंह,शंकरसिंह निवासी खिरजां भैरूसिंह निवासी देहरियां व उगम सिंह खिरजां की हत्या के लिए प्रयासरत होना पाया गया है।
आज ही की जानी थी हत्या,मगर पहले ही पकड़े गए
चौखा सरपंच चुन्नीलाल टाक की गतिविधियों की निगरानी बुधवार की प्रात: तक अपने साथी ईश्वर सिंह, ईश्वर सोलंकी द्वारा करवाई जा रही थी। ईश्वर सिंह राजपूत व ईश्वर सोलंकी को आज इसी कड़ी में सरपंच चुन्नीलाल टाक की गतिविधियों की रैकी करते हुऐ गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर खाते से चार लाख निकाले
शॉर्प शूटर है आयुष पंडित
एक अन्य अभियुक्त आयुष पंडित उम्मेद सिंह का शार्प शूटर हैं। इसके लिए आयुष पंडित को 1 पिस्टल मय कारतूस देकर सरपंच चुन्नीलाल टाक की उपस्थिति सूचना मिलने पर अपने साथ ले जाने के लिए तत्पर था।
रावल सिंह को साथ लेकर निकलना था
अभियुक्त रावल सिंह को पिस्टल मय कारतूस देकर खुद के साथ मोटर साईकिल पर सूचना मिलने पर तत्काल उम्मेद सिंह को लेकर मोटर साईकिल पर रवाना होना था, जबकि अभियुक्त अमित पारीक के पास इस कार्य के लिए 2 पीस्टल, 5 मैंगजीन व 68 कारतूस व अन्य साथी के यहां 1 पिस्टल,3 मैगजीन,68 कारतूस देकर तैयार रखा गया था।
सेवानिवृत फौजी उम्मेदसिंह शातिराना दिमाग,इनामी गैंगस्टर
सेवानिवृत फौजी उम्मेद सिंह शातिर फरार इनामी गैंगस्टर हैं जिसकी भूमिका पिछले दिनों जयपुर एक क्लब में हुई फायरिंग में भी बाहर से आए शूटर्स को जयपुर की होटलों में ठहराने एवं आर्थिक सहयोग करने में पाई गई है। उम्मेद सिंह के विरूद्ध गंभीर प्रकृति के कुल 8 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज होकर न्यायालयों में विचाराधीन हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने चौखा सरपंच चुन्नीलाल टाक की हत्या की योजना बनाने वाले आरोपी शेरगढ़ के चाबा निवासी उम्मेदसिंह पुत्र हेमसिंह, सुवालिया शेरगढ़ के रावल सिंह पुत्र रूघनाथ सिंह,दाउ की पोल सूंथला प्रतापनगर निवासी ईश्वर सोलंकी पुत्र श्यामलाल सोलंकी,अपना नगर चौहाबो निवासी अमित पारिक पुत्र नरेंद्र पारिक, फाइनेंस रिकवरी में लगे गुमानसिंह पुरा शेरगढ़ निवासी ईश्वरसिंह पुत्र भंवरसिंह एवं अशोक कॉलोनी केशर के पास माता का थान निवासी आयुष पंडित पुत्र किशन कुमार पंडित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की टीम इस प्रकार रहीं
एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर, एसीपी पूर्व देरावरसिंह,थानाधिकारी मंडोर,थानाधिकारी माता का थान, थानाधिकारी महामंन्दिर,थानाधिकारी उदयमन्दिर एवं थानाधिकारी बनाड़, मथानिया,सदर कोतवाली एवं नागौरी गेट थानाधिकारी को शामिल किया गया। साथ ही आठ मोटरसाइकिलों पर शूटर पुलिस के जवान लगाए गए।
हैडकांस्टेबल प्रवीण गहलोत को बनाया जाएगा एएसआई
पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने बताया कि हैडकांस्टेबल प्रवीण गहलोत ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। उसे हैडकांस्टेबल से प्रमोट कर एएसआई बनाने की सिफारिश मुख्यालय की जाएगी।
पहाड़ों में किया शूट करने का अभ्यास
पुलिस को खाली मिले काटेंट से अंदाजा लगा है कि शूटरों ने सरपंच को शूट करने के लिए पहले पहाड़ी इलाकों में शूट का अभ्यास किया होगा। पुलिस को खाली कार्टेज मिले हैं। जिनकी संख्या सात है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है सरपंच को निपटाने के लिए यह अभ्यास किया गया है।
हथकड़ी में लाया गया, न्यायालय से मांगी जाएगी परमिशन
आरोपी शॉर्प शूटर है। इन लोगों को पुलिस आज मीडिया ट्रायल के समय हथकड़ी में पेश किया। पुलिस आयुक्तालय की तरफ से न्यायालय से परमिशन लेकर उन्हें हथकड़ी में रखे जाने के लिए कहा जाएगा। पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के समय ही हथकड़ी लगा दी थी।
पहाड़ी इलाके में पहुंचता था भोजन पानी,शराब तक
शूटरों एवं फौजी उम्मेद सिंह ने पहाड़ी में शरण ले रखी थी जहां किसी का आना जाना नहीें है और वह पूरी तरह निर्जन है। एक दो व्यक्ति को केवल खाना लाने ले जाने के लिए रखा गया और शराब तक सप्लाई की जाती थी। इन लोगों ने अपने मुखबिरों को इस काम के लिए लगा रखा था। कई और लोगों के शामिल होने का भी अंदेशा बना हुआ है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews